. मोनामी गोगोई
नयी दिल्ली, 13 अक्तूबर :भाषा: नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग में कल केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करने को तैयार हैं और टीम के सह मालिक बालीवुड अभिनेता जान अब्राहम को अपनी टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।जान ने पीटीआई भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमारे पास काफी अच्छा समर्थन और काफी अच्छे खिलाड़ी हैं।मुझे लगता है कि हम कड़ी टक्कर देंगे। मुझे यह कहने में खुशी होती है कि हम जीतेंगे लेकिन मेरी टीम कहती है कि मेरी बातें अहंकार से भरी लगती हैं।’’ अपनी टीम के बारे में जान ने कहा, ‘‘बेहतरीन। जब मैंने अपने सभी फुटबालरों को एक साथ देखा तो मैं हैरान था। हमारे पास जान केपडेविला है जिन्होंने 2010 में स्पेन के साथ विश्व कप जीता। वह युवा लड़कों को ट्रेनिंग दे रहा है और उन्हें बता रहा है कि क्या करना है। यह शानदार है।हमारे सीनियर खिलाड़ियों, विदेशी खिलाड़ियों और भारतीय लड़कों में मित्रता का भाव शानदार है।’’ जान को शुरूआती टूर्नामेंट को लेकर काफी उम्मीद है और उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता ने उन युवाओं का सपना पूरा किया है जो अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ खेलना चाहते थे।उन्होंने यहां मुख्य प्रयोजक एचटीसी द्वारा टीम की जर्सी के लांच के दौरान कहा, ‘‘अगर आईएसएल अपने पहले साल में सफल रहता है और यह काफी अहम है कि यह सफल हो, तो आईएसएल एक की सभी टीमें हिट हो जाएंगी।फिर यह चाहते नार्थईस्ट हो या दिल्ली हो या फिर पुणे।सभी मालिक काफी उत्सुक हैं और एक साथ हमारी टीम काफी मजबूत है। हम एक साथ मिलकर आईएसएल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि आईएसएल सफल रहेगा।’’ संपादकीय सहयोग-अतनु दास