.
:जूही चक्रवर्ती
पणजी, 28 नवंबर :भाषा: फिल्म निर्माता प्रकाश झा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को लेकर 2003 में आयी अपनी फिल्म ‘गंगाजल’ का सीक्वल बना रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि अभिनेत्री की नयी अंतरराष्ट्रीय शोहरत से आने वाली फिल्म को मदद मिल सकती है।
अमेरिकी टीवी धारावाहिक ‘क्वांटिको’ में मुख्य भूमिका निभा कर अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित करने वाली 33 वर्षीय अभिनेत्री ‘जय गंगाजल’ नामक फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी।
इफ्फी से इतर झा ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘प्रियंका बेहतरीन हैं।उन्होंने अब जबरदस्त अंतरराष्ट्रीय ख्याति हासिल कर ली है।अपने ब्रांड के साथ भी वह ठीक हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि उनकी अंतरराष्ट्रीय शोहरत फिल्म के लिए अच्छा होगी।’’
‘गंगाजल’ में अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे और उन्होंने एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था। निर्देशक ने बताया कि अगली कड़ी की कहानी में उन्होंने एक महिला पात्र का चयन किया।संपादकीय सहयोग-अतनु दास< span>