पर लगी हैं जिसे उन्होंने पिछले साल कारा ब्लैक के साथ मिलकर जीता था। उन्होंने कहा, ‘‘यह साल मेरे लिये बहुत अच्छा रहा।यदि मैं मार्टिना के साथ अपना खिताब बचाये रखती हूं तो यह शानदार होगा।इससे पहले मुझे बीजिंग, शंघाई और ग्वांग्झू में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।यह मेरा अब तक का सर्वश्रेष्ठ सत्र रहा।मैंने लगातार दो ग्रैंडस्लैम खिताब जीते।यह बेहतरीन सत्र रहा।’’ सानिया हैदराबाद में अपनी छोटी अनम की सगाई में शामिल होने के बाद जल्द ही डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के लिये चीन रवाना हो जाएगी।संपादकीय सहयोग-अतनु दास