पणजी, आठ अप्रैल (भाषा) गोवा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 582 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60,811 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 842 पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 56,638 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 3,331 मरीज उपचाराधीन हैं।