अल रेयान, आठ जून (एपी) अजदिन रस्टिच के आखिरी क्षणों में किये गये गोल की मदद से आस्ट्रेलिया ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 2-1 से हराकर विश्व कप फुटबॉल में जगह बनाने के लिये अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ में पेरू से भिड़ने का हक पाया। आस्ट्रेलिया लगातार पांचवीं बार विश्व कप में जगह बनाने से एक जीत दूर है जबकि उसने यूएई का 1990 के बाद पहली बार फुटबॉल की इस शीर्ष प्रतियोगिता में जगह बनाने का सपना तोड़ा। जैकसन इर्विन ने 53वें मिनट में आस्ट्रेलिया के लिये पहला गोल किया लेकिन इसके चार मिनट बाद काइयो कानेडो ने यूएई को बराबरी दिला दी। ऐसे में रस्टिच का 84वें मिनट में किया गया गोल निर्णायक साबित हुआ। आस्ट्रेलिया को पेरू के खिलाफ प्लेऑफ से पहले छह दिन के विश्राम का समय मिलेगा। एपी पंत पंत 0806 1055 अलरेयान