शंघाई, 21 जनवरी, 2022, शिन्हुआ—एशियानेट।
जियादिंग जिला आर्थिक आयोग के मुताबिक, पूर्वी चीन के शंघाई स्थित जियादिंग जिले ने बुधवार को एक सम्मेलन के दौरान विद्युतीकरण, आॅटोमेशन, नेटवर्क कनेक्शन तथा साझेदारी के तहत आॅटोमोबाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नीतियां जारी की और इस दौरान हाइड्रोजन ईंधन बैटरी वाहनों के विकास को गति देने के लिए कार्ययोजना भी जारी की गई।
अपने आॅटोमोबाइल उद्योग को उन्नत बनाने के प्रयास के तहत जियादिंग जिले ने ठोस औद्योगिक बुनियाद और गतिशील उद्योग शृंखला बनाई है।
इस उद्योग की प्रमुख कंपनियां विद्युतीकरण, आॅटोमेशन, नेटवर्क कनेक्शन और साझेदारी जैसे चार मुख्य पहलुओं के तहत आॅटोमोबाइल उद्योग के विकास को बढ़ावा देने के लिए एकजुट हुईं। इनमें एसएआईवी फॉक्सवेगन, वॉल्वो, नियो, ली आॅटो, हॉरिजन रोबोटिक्स, शंघाई हाइड्रोजन प्रोपल्शन टेक्नोलॉजी आदि शामिल थीं।
जियादिंग जिले ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चीन का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय पायलट क्षेत्र, चीन में उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अनुमोदित इंटेलीजेंट कनेक्टेड वाहनों (आईसीवी) के लिए चीन का पहला पायलट क्षेत्र, रिकॉर्ड लंबे समय तक सुरक्षित परिचालन अवधि के साथ चीन का पहला फिक्स्ड हाइड्रोजन रिफ्यूलिंग स्टेशन आदि जैसी बड़ी परियोजनाओं के साथ आॅटोमोबाइल उद्योग के लिए सहयोगी सुविधाएं प्रदान करने के लिहाज से राष्ट्रव्यापी स्तर पर अग्रणी लाभ भी अर्जित किया है।
भविष्य में यह जिला अपना नवाचार, सेवा तथा उच्चतर स्तर पर संसाधनों की उपलब्धता पेश करते हुए आॅटोमोबाइल उद्योग में अपनी क्षमता का भी विस्तार करेगा, जिससे बढ़ती वैश्विक प्रतिस्पर्धा में बना रह सके और इस उद्योग के लिए अधिक से अधिक नई टेक्नोलॉजी एवं मानकों का सृजन किया जा सके।
स्रोत: जियादिंग जिला आर्थिक आयोग
तस्वीर संलग्नक लिंक:
लिंक:
http://asianetnews.net/view-attachment?attach-id=413060कैप्शन: Shanghai Hydrogen Propulsion Technology Co., Ltd.
(संपादक : यह विज्ञप्ति आपको एशियानेट के साथ हुए समझौते के तहत प्रेषित की जा रही है। पीटीआई पर इसका कोई संपादकीय उत्तरदायित्व नहीं है।)