निप्पन एक्सप्रेस ने फार्मास्यूटिकल उद्योग के लिए अल्ट्रा—लो तापमान नियंत्रित लॉजिस्टिक सेवा शुरू की
टोक्यो, 9 जून, 2022, क्योदो जेबीएन—एशियानेट।
निप्पन एक्सप्रेस होल्डिंग्स, इंक. की समूह कंपनी निप्पन एक्सप्रेस कंपनी लिमिटेड (इसके बाद 'निप्पन एक्सप्रेस' से संबोधन) ने फार्मास्यूटिकल उद्योग को माल के रखरखाव के लिए जरूरी अत्यंत कम तापमान (—20 सें. से —85 सें.) में सक्षम लॉजिस्टिक सेवा 30 मई से शुरू की है।
फोटो: रखरखाव किए जाने वाले उत्पाद (उदाहरण)
फोटो: सेवा के लिए विचारणीय इस्तेमाल
'एनएक्स ग्रुप बिजनेस प्लान 2023—गतिशील वृद्धि' में खींची गई मुख्य कारोबारी वृद्धि रणनीति के लिए प्राथमिक पहल के तहत एनएक्स ग्रुप ने फार्मास्यूटिकल उद्योग को प्राथमिकता उद्योग के मुकाम पर पहुंचा दिया है और क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम विकसित करने के लिए आगे बढ़ा रहा है तथा फार्मास्यूटिकल के लिए स्थापित वस्तु वितरण कार्यो (जीडीपी) के अनुसार जापान के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर इसकी कारोबारी अवसंरचना में सुधार ला रहा है।
निप्पन एक्सप्रेस ने अभी तक दो सीमाओं— 2 सें. से 8 सें. (रेफ्रिजरेटेड) और 15 सी से 25 सें. (निरंतर तापमान) में कड़े तापमान नियंत्रण के साथ फार्मास्यूटिकल वितरण प्लेटफार्म प्रदान किया है और हाल ही में नवाचार शुरू किया है जो अब तक —20 सें. से —85 सें. रेंज में अत्यंत निम्न तापमान की जरूरत वाली वस्तुओं के रखरखाव को सक्षम बनाएगा।
यह संवर्धन शोध एवं विकास चरण और फार्मूलेशन प्रक्रिया में फार्मास्यूटिकल उत्पादों के अत्यंत निम्न तापमान भंडारण एवं परिवहन की सुविधा देगा। निप्पन एक्सप्रेस इस प्रकार कच्चे माल, मध्यवर्ती तथा सक्रिय फार्मास्यूटिकल माल से लेकर तैयार उत्पादों समेत व्यापक फार्मास्यूटिकल वस्तुओं के लिए तापमान नियंत्रित लॉजिस्टिक सेवाएं देने में सक्षम होगी।
आगे बढ़ते हुए निप्पन एक्सप्रेस बढ़ते परिष्कृत एवं विविधतापूर्ण अंतिम फार्मास्यूटिकल लॉजिस्टिक सेवाओं की मांग पूरी करने के लिए अपनी वैश्विक स्तर की सेवाओं का विस्तार एवं विकास जारी रखेगी।
फार्मास्यूटिकल लॉजिस्टिक सेवाओं के लिए समर्पित वेबसाइट
एनएक्स ग्रुप का आधिकारिक लिंक्डइन अकाउंट:
स्रोत: निप्पन एक्सप्रेस होल्डिंग्स, इंक.
(संपादक : यह विज्ञप्ति आपको एशियानेट के साथ हुए समझौते के तहत प्रेषित की जा रही है। पीटीआई पर इसका कोई संपादकीय उत्तरदायित्व नहीं है।)
|